Home / क्रिकेट

रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा से वनडे से संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं

रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर दिया करारा जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने रोहित ने इस जीत को "सपने के सच होने" जैसा बताया।

संन्यास की अटकलों पर रोहित का करारा जवाब

मैच के बाद जब रोहित शर्मा से वनडे से संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
"मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, वनडे से संन्यास नहीं ले रहा। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।"
उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई लंबा फ्यूचर प्लान नहीं है और जो हो रहा है, वही चलता रहेगा।

जब टीम को जरूरत थी, तब चमका रोहित का बल्ला!

फाइनल में कप्तानी पारी खेलने वाले रोहित पिछले कुछ समय से पहली गेंद से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में उनका बल्ला शांत था, जिससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन फाइनल में शानदार पारी खेलकर उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

टीम की जीत पर रोहित की खुशी

जीत के बाद रोहित ने कहा,जब नतीजा आपके पक्ष में आता है, तो यह शानदार अहसास होता है।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज पर उन्होंने कहा,यह मेरा स्वाभाविक खेल नहीं है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। जब आप कुछ नया करते हैं, तो टीम और प्रबंधन का समर्थन बहुत जरूरी होता है।

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि रोहित शर्मा ने भी यह साबित कर दिया कि उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है! 

 

You can share this post!

INDORE–जीत का जश्न.. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का राजवाड़ा,56 सहित जगह जगह मना जश्न....

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल समापन समारोह में पीसीबी को नजरअंदाज करने पर विवाद, शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

Leave Comments