रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फ्लॉप
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
- Published On :
24-Jan-2025
(Updated On : 24-Jan-2025 09:40 am )
रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फ्लॉप
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
-
रोहित शर्मा: 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
-
यशस्वी जायसवाल: युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।
-
मुंबई की पारी: पूरी टीम केवल 120 रन पर ढेर हो गई। शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाकर मुंबई की ओर से सबसे बड़ा योगदान दिया।
-
जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन: उमर नासिर और युद्धवीर सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा पर दबाव बढ़ा
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन चर्चा में रहा था। उनकी कप्तानी और फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर सहित कई विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलकर अपनी फॉर्म सुधारनी चाहिए।
हालांकि, इस मुकाबले में रोहित की वापसी की कोशिश नाकाम रही। यह प्रदर्शन उनके ऊपर और अधिक दबाव डाल सकता है।
मुंबई टीम को अब आगामी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रणजी ट्रॉफी जैसे मंच पर ऐसे बड़े नामों का फ्लॉप होना टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है।उधर अन्य मैच में ऋषभ पंत भी फेल रहे सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की और से पंत एक रन ही बना पाए
Previous article
युजवेंद्र चहल की 'फाइल बंद': चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम से बाहर होने पर उठे सवाल
Leave Comments