रविचंद्रन अश्विन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद चेन्नई में बयान
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अगले ही दिन चेन्नई पहुंचकर अपना भविष्य और फैसले पर विचार साझा किया।
- Published On :
20-Dec-2024
(Updated On : 20-Dec-2024 06:59 am )
रविचंद्रन अश्विन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद चेन्नई में बयान
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अगले ही दिन चेन्नई पहुंचकर अपना भविष्य और फैसले पर विचार साझा किया।
संन्यास का निर्णय और प्रतिक्रिया
38 वर्षीय अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद संन्यास की घोषणा की थी। इस फैसले पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, "संन्यास लेना मेरे लिए कठिन फैसला नहीं था। यह कई लोगों के लिए भावुक हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह राहत और संतोष का क्षण था।

आगे का सफर
चेन्नई पहुंचने के बाद अश्विन ने स्पष्ट किया कि उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, मैं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलना जारी रखूंगा। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेटर के तौर पर मैं रुका हूं। मेरे लंबे समय तक खेलते रहने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए।"
अश्विन का करियर रिकॉर्ड
अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए। उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। बल्ले से भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
Previous article
सुनील गावस्कर ने उठाए अश्विन के संन्यास पर सवाल, समय को लेकर जताई नाराजगी
Next article
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे
Leave Comments