Home / क्रिकेट

रांची टेस्ट 307 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी,ध्रुव जुरेल ने खेली उम्दा पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई है.

रांची टेस्ट 307 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी,ध्रुव जुरेल ने खेली उम्दा पारी 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई है. रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जिनका पीछा कर रही भारतीय टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम इंग्लैंड से 46 रन पीछे है लेकिन हालात और भी ख़राब हो सकते थे. दरअसल, भारत के 177 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सधकर खेलते हुए टीम की मैच में वापसी करवाई.

रांची टेस्ट में 307 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, शतक से चुके ध्रुव  जुरेल

सबसे शानदार प्रदर्शन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल का रहा. उन्होंने 90 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें कुलदीप यादव का साथ मिला, जिन्होंने आठवें विकेट के लिए जुरेल के साथ मिलकर 76 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन शोएब बशीर का रहा. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बशीर ने पांच विकेट हासिल किए.

 

You can share this post!

टॉपर  बुमराह; टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में किया टॉप ,विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन फिसले 

घरेलू मैदान  पर टीम इंडिया ने   लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती .

Leave Comments