आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. अपने 100वें टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने के बाद अश्विन अव्वल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुए टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में अश्विन ने चार विकेट लिए थे और दूसरी में पाँच विकेट.
इस प्रदर्शन के बलबूते ही अश्विन ने अब अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया है. अश्विन 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर हैं. आईसीसी के अनुसार अश्विन छठी बार नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हैं. सबसे पहली बार उन्होंने साल 2015 में ये मुक़ाम हासिल किया था.
Leave Comments