Home / क्रिकेट

पाकिस्तान ने आयरलैंड से मैच जीता लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना सफ़र आयरलैंड पर जीत के साथ ख़त्म किया है. पाकिस्तान ने रविवार रात आयरलैंड को तीन विकेट से हराया

पाकिस्तान ने आयरलैंड से मैच जीता लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना सफ़र आयरलैंड पर जीत के साथ ख़त्म किया है.पाकिस्तान ने रविवार रात आयरलैंड को तीन विकेट से हराया. टीम ने107 रन का टारगेट चेज कर19वें ओवर में जीत हासिल की.फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी.2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने आख़िरी लीग मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया. एंड्रयू बालबर्नी 00,कप्तान पॉल स्टर्लिंग 01,लोरन टकर 02,हैरी टेक्टर 00,कर्टिस कैम्फर 07 और जॉर्ज डॉकरेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.गैरेथ डेलेनी ने अपनी ढहती टीम को बचाया और19गेंद में 31 रन बनाए.पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 34 बॉल पर नाबाद 32 रन की पारी खेली जबकि शाहीन शाह अफरीदी 5 बॉल पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे, उनके छक्के के साथ मैच खत्म हुआ और जीत के साथ पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हुई.

पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया, आखिरी मैच में जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप को  कहा अलविदा - India TV Hindi

इस मैच से पहले ही पाकिस्तान का लीग से बाहर जाना तय था.न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था. इससे पहले डलास में अपने शुरुआती मैच में उसे अमेरिका से हार मिली.एक के बाद एक हार के बाद सुपर-8 में पाकिस्तान के पहुंचने के आसार पहले ही कम हो चुके थे. लेकिन आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच के दिन बारिश होने के कारण ये मैच हुआ ही नहीं और अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया और इससे तय हो गया कि पाकिस्तान टी20 से बाहर हो गया है.

You can share this post!

टी-20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका ने नेपाल को 1 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 मुक़ाबले में इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 47 रनों से हराया

Leave Comments