Home / क्रिकेट

न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, 12 साल से घरेलू मैदान पर भारत के नहीं हारने का सिलसिला टूटा

टीम इंडिया की बुरी हार, न बल्लेबाजी ने साथ दिया और न गेंदबाजों ने साधा निशाना

पुणे। भारत को पुणे टेस्ट में 113 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत के लिए यह शर्मनाक हार है, क्योंकि 2012 के बाद टीम इंडिया लगातार 18 घरेलू सीरीज जीत चुकी थी। न्यूजीलैंड ने इस सिलसिले में अब ब्रेक लगा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, पूरी टीम 259 पर सिमट गई। इसके बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया पहली पारी में महज 156 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 103 रनों की बढ़त फायदा हुआ। ऐसे में टीम इंडिया को किवी टीम को छोटे स्कोर सीमित करने की जरूत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने 86 रन बना दिए। टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी क्रमशः 41 रन और 48 रनों का योगदान दिया। फिर क्या था मैच कीवियों हाथ लग गया और इसके साथ सीरीज भी। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

 

You can share this post!

महिला टी20 विश्व कप: साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड के बीच आज फाइनल मैच

द. अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जाएंगे लक्ष्मण, 

Leave Comments