जसप्रीत बुमराह बने दिसंबर माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है
- Published On :
15-Jan-2025
(Updated On : 15-Jan-2025 09:13 am )
जसप्रीत बुमराह बने दिसंबर माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। महिला वर्ग में यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिला।

बुमराह का प्रदर्शन:
-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 पारियों में 32 विकेट हासिल किए।
-
उन्होंने तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।
-
अपने प्रदर्शन के दम पर बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।
-
हालांकि, भारत को इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरस्कार जीतने की उपलब्धि:
-
बुमराह ने इस पुरस्कार के लिए पैट कमिंस और डेन पीटरसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
-
यह दूसरी बार है जब बुमराह ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है।

एनाबेल सदरलैंड का प्रदर्शन:
-
एनाबेल सदरलैंड ने महिला क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से यह खिताब जीता।
Previous article
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों को किया खारिज
Next article
भारतीय क्रिकेट के लिए बीसीसीआई का बड़ा कदम: 10 सूत्री नई नीति लागू
Leave Comments