नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें बुमराह ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दो दिग्गज गेंदबाजों को पटखनी दी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर थे। भारत के बुमराह तीसरे पायदान पर थे, लेकिन अब उन्होंने दोनों गेंदबाजों को पीछे धकेल दिया है। ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के अब 883 रेटिंग प्वाइंट हैं, वहीं कगिसो रबाडा के अब 872 रेटिंग अंक हैं। रबाडा अब दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड 860 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के दो और गेंदबाज भी टॉप-10 में शामिल हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर और रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर हैं।
Leave Comments