Home / क्रिकेट

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे और टी-20 सिरीज पर कब्जा किया

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ को 5 विकेट से हराकर सिरीज़ 3-0 से जीत ली।

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे और टी-20 सिरीज पर कब्जा किया

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ को 5 विकेट से हराकर सिरीज़ 3-0 से जीत ली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन पूरी टीम 38.5 ओवर में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए शिनेल हेनरी ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह का शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि रेणुका सिंह ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

जीत में भारतीय बल्लेबाजों का योगदान
163 रनों का लक्ष्य भारत ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा ने 39 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन की अहम पारी खेली।

पुरस्कार और उपलब्धियां

  • दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

  • रेणुका सिंह ने सिरीज़ में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सिरीज़ का खिताब अपने नाम किया।

वनडे सिरीज के अलावा भारतीय महिला टीम ने टी-20 सिरीज़ में भी वेस्टइंडीज़ को 2-1 से हराकर दोहरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम का यह प्रदर्शन उनकी बढ़ती ताकत और निरंतरता को दर्शाता है।

You can share this post!

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर, भारत की सधी हुई  शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया में नीतीश कुमार रेड्डी का पुष्पा स्टाइल, निचले क्रम पर शतक लगाकर रचा इतिहास

Leave Comments