Home / क्रिकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है.दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस टेस्ट मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.पहली पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 266 रन ही बना सकी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया.

 

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए. इस तरह से भारत को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया.इस मैच में शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से पहली पारी में 205 रन बनाए. वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.वहीं स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 77 रन देकर आठ विकेट हासिल किए. स्नेह राणा टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में आठ विकेट हासिल करने वालीं तीसरी महिला क्रिकेटर हैं.

 

You can share this post!

टी20 वर्ल्ड कप ;टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि 

टी20 वर्ल्ड कप;टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर भारत पहुंची

Leave Comments