Home / क्रिकेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, वनडे में पूरे किए 11000 रन, इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने

सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में इतिहास रच दिया है। रोहित ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वे सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी।   भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम सबसे तेजी से वनडे में 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने 222 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 286 गेंदों पर 11000 रन पूरे किए थे। सौरव गांगुली 288 वनडे पारियों में ऐसा कर पाए थे। रोहित चौथे भारतीय हैं जिन्होंने वनडे में 11000 रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन, कोहली और गांगुली ऐसा कर चुके हैं।

बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हुए आउट

रोहित और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।

You can share this post!

ICC वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, महेश तीक्षणा टॉप गेंदबाज

बाल-बाल बचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

Leave Comments