भारत और श्रीलंका पहला वनडे; टाई हुआ मैच
कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला एक दिवसीय मुक़ाबला टाई हो गया
- Published On :
03-Aug-2024
(Updated On : 03-Aug-2024 11:03 am )
भारत और श्रीलंका पहला वनडे; टाई हुआ मैच
कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला एक दिवसीय मुक़ाबला टाई हो गया है.श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए थे. भारतीय टीम 13 गेंदें शेष रहते इस स्कोर को पार नहीं कर सकी और आल आउट हो गई श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत का पहला विकेट शुभमन गिल का 12वें ओवर में गिरा, तब टीम का स्कोर 75 रन था.लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर जल्द ही आउट हो गए. विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन हसरंगा की गेंद पर 24 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने धीरे-धीरे रन बटोरते स्कोर को आगे बढ़ाया . आख़िर में अर्शदीप सिंह आए लेकिन वह एक रन नहीं जोड़ सके और एलबीडब्ल्यू आउट होकर चले गए. इसी के साथ भारतीय पारी सिमट गई.
श्रीलंका की ओर से दुनित वेल्लालगे सबसे अधिक 67 रन बनाकर नाबाद रहे. पतुम निसंका ने 56 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज़ 24 रन से अधिक नहीं बना पाया.
Next article
शिखर धवन ने की अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा
Leave Comments