Home / क्रिकेट

भारत और श्रीलंका  पहला वनडे;  टाई हुआ मैच 

कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला एक दिवसीय मुक़ाबला टाई हो गया

भारत और श्रीलंका  पहला वनडे;  टाई हुआ मैच 

कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला एक दिवसीय मुक़ाबला टाई हो गया है.श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए थे. भारतीय टीम 13 गेंदें शेष रहते  इस स्कोर को पार नहीं कर सकी और आल आउट  हो गई श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  भारत का पहला विकेट शुभमन गिल का  12वें ओवर में गिरा, तब टीम का स्कोर 75 रन था.लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर जल्द ही आउट हो गए. विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन हसरंगा की गेंद पर 24 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

IND vs SL 1st ODI Highlights : इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला ODI मैच हुआ टाई,  13 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई भारतीय टीम IND vs SL Live Score 1st odi India

इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने धीरे-धीरे रन बटोरते स्कोर को आगे  बढ़ाया . आख़िर में अर्शदीप सिंह आए लेकिन वह एक रन नहीं जोड़ सके और एलबीडब्ल्यू आउट होकर चले गए. इसी के साथ भारतीय पारी सिमट गई.

श्रीलंका की ओर से दुनित वेल्लालगे सबसे अधिक 67 रन बनाकर नाबाद रहे. पतुम निसंका ने 56 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज़ 24 रन से अधिक नहीं बना पाया.

 

You can share this post!

पूर्व क्रिकेटर और कोच  अशुंमन गायकवाड़ का निधन

शिखर धवन ने की  अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा

Leave Comments