Home / क्रिकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न टेस्ट में विवादित फैसला और भारतीय बल्लेबाजी का  संघर्ष

मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक विवादास्पद घटना देखने को मिली

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न टेस्ट में विवादित फैसला और भारतीय बल्लेबाजी का  संघर्ष

मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक विवादास्पद घटना देखने को मिली। यह वाकया तब हुआ जब भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 71वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करार दिए गए।मैदानी अंपायर ने यशस्वी को आउट नहीं दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस का सहारा लिया। रिप्ले में गेंद और बल्ले का संपर्क स्पष्ट नहीं हो रहा था। स्निको मीटर में भी कोई हरकत नहीं दिखाई दी, फिर भी थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए यशस्वी को आउट घोषित कर दिया। इस फैसले ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गजों को चौंका दिया। भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस फैसले पर सवाल उठाए।

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के आउट पर हो गया विवाद, तीसरे अंपायर पर लगे  चीटिंग के आरोप, मैदान पर दर्शकों ने काटा बवाल - india vs Australia Yashasvi  Jaiswal wicket controversy

 

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 33 रन के अंदर ही तीन विकेट गिर गए। यशस्वी और ऋषभ पंत ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन तीसरे सत्र में ऋषभ पंत ने 104 गेंदों में 30 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया।यशस्वी और पंत के बीच 88 रनों की साझेदारी ने भारतीय पारी को थोड़ी स्थिरता दी, लेकिन यशस्वी के विवादास्पद आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ गई। 

 

You can share this post!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की एंट्री

आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी की नामांकन सूची जारी की

Leave Comments