भारत ने ज़िम्बाब्वे से लिया बदला, 100 रनों से हराया
पहले टी20 मैच में मिली हार के एक दिन बाद ही दूसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है
- Published On :
08-Jul-2024
(Updated On : 08-Jul-2024 12:10 pm )
भारत ने ज़िम्बाब्वे से लिया बदला, 100 रनों से हराया
पहले टी20 मैच में मिली हार के एक दिन बाद ही दूसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है.भारत ने ज़िम्बाब्वे के आगे 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके ख़िलाफ़ ज़िम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवरों में ही 134 रनों पर ढेर हो गई.भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.इसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुक़सान पर 234 रन बनाए थे.

भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में अपना शतक बनाया था.अभिषेक शर्मा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी.भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो आज आवेश ख़ान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए.शनिवार को हुए पहले टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था.
Next article
गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच
Leave Comments