भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में बचाया फॉलोऑन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है।
- Published On :
17-Dec-2024
(Updated On : 18-Dec-2024 07:25 am )
भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में बचाया फॉलोऑन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है।

भारतीय पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं।
-
रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभालते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली।
-
आकाशदीप (27*) और जसप्रीत बुमराह (10*) अभी क्रीज पर मौजूद हैं।
कप्तान रोहित शर्मा फिर हुए नाकाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा। उन्होंने केवल 10 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।
मैच का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को अब इस मैच को बचाने के लिए पांचवें दिन संयमित बल्लेबाजी करनी होगी।
Previous article
गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत स्थिति, ट्रेविस हेड और स्मिथ के शतक
Next article
तीसरा टेस्ट मैच : भारत पहली पारी में 260 रन पर सिमटा
Leave Comments