Home / क्रिकेट

भारत ने पांचवें  टी 20 में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज 

हरारे में खेले गए पाँचवें टी20 क्रिकेट मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत ने 5 मैचों की सिरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया है.

भारत ने पांचवें  टी 20 में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज 

हरारे में खेले गए पाँचवें टी20 क्रिकेट मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत ने 5 मैचों की सिरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया है.

नई दिल्ली14जुलाई24*भारत ने 4-1 से टी20 सीरीज जीती, जिम्बाब्वे को आखिरी मैच  में 42 रनों से हराया* - UPAAJTAK

रविवार को खेले गए अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे.

भारत की पारी में सबसे ज़्यादा 58 रन संजू सैमसन ने बनाए थे.

जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

 

You can share this post!

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ;भारत बना  विजेता,  पाकिस्तान को दी मात 

 टी20;  भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, 

Leave Comments