Home / क्रिकेट

भारत ने ज़िम्बॉब्वे को चौथा  टी20 मैच 10 विकेट से हराया

पांच मैचों की टी20 सिरीज़ के चौथे मैच में भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 10 विकेट से हरा दिया

भारत ने ज़िम्बॉब्वे को चौथा  टी20 मैच 10 विकेट से हराया

 

पांच मैचों की टी20 सिरीज़ के चौथे मैच में भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 10 विकेट से हरा दिया.ज़िम्बॉब्वे के हरारे में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बॉब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 152 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रज़ा ने ज़िम्बॉब्वे की ओर से सबसे ज़्यादा 28 गेंदों पर 46 रन बनाए.

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा जीता चौथा टी-20 मैच,  जायसवाल-गिल ने जड़ी फिफ्टी – Daily Insider

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 93 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए.वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 59 रन बनाए.पांच मैचों की इस सिरीज़ में लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.ज़िम्बॉब्वे ने सिर्फ़ एक मैच जीता है. वहीं आख़िरी मैच रविवार को खेला जाएगा.

 

You can share this post!

आईसीसी टी20 रैंकिंग;  ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष 10 में पहुंचे

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ;भारत बना  विजेता,  पाकिस्तान को दी मात 

Leave Comments