भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 162 रनों का लक्ष्य दिया था.
लेकिन भारतीय पारी शुरू होते ही तीन गेंद बाद बारिश होने लगी और मैच को रोकना पड़ा.इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) से भारत को जीत के लिए आठ आवरों में 78 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज़्यादा 30 रन बनाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज़्यादा 53 रनों की पारी खेली. वहीं पथुम निसंका ने 32 और कमिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए.भारत के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट अपने लिए.भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, यहां उसे तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलनी है. पहले टी-20 मैच में भी भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया था.भारत ने तीन टी20 मैचों की सिरीज़ में 2 मैच जीतकर सिरीज़ अपने नाम कर ली है.
Leave Comments