Home / क्रिकेट

दुबई में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, 12 साल बाद जमाया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी, 76 रन बनाकर टीम को दी मजबूती

दुबई। रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। 12 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। 2013 में भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी।

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने 12 साल पहले यानी 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी।

रोहित शर्मा ने तोड़ा गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 32 छक्के लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा के नाम अब 33 छक्के हो गए  हैं।

You can share this post!

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के बाहर होने पर बवाल, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 90 के दशक के दिग्गजों पर साधा निशाना

INDORE–जीत का जश्न.. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का राजवाड़ा,56 सहित जगह जगह मना जश्न....

Leave Comments