भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं.
गुरुवार सुबह बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया लेकिन भारत के शुरुआती बल्लेबाजों ने निराश किया बल्लेबाज कुछखास नहीं कर पाए.
भारत ने महज 34 रन पर पर तीन विकेट गंवा दिए. भारत का चौथा विकेट 96 रन के स्कोर पर गिरा. 42 ओवरों तक भारत का स्कोर 144 रन पर छह विकेट था.
उसके बाद बैटिंग करने आए भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 339 रन है.
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 108 गेंदों में सेंचुरी लगाई . कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल शून्य, विराट कोहली 6 और केएल राहुल 16 रन ही बना पाए.
बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हसन ने चार विकेट झटके.
Leave Comments