आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: बुमराह और जडेजा चमके, यशस्वी जायसवाल ने मारी छलांग
आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी।
- Published On :
23-Jan-2025
(Updated On : 23-Jan-2025 11:07 am )
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: बुमराह और जडेजा चमके, यशस्वी जायसवाल ने मारी छलांग
आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी। बुमराह 908 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। वहीं, जडेजा 400 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
बुमराह का जलवा: गेंदबाजों में शीर्ष स्थान
बुमराह ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले 907 रेटिंग अंक हासिल कर इतिहास रचा था। उनकी मौजूदा 908 रेटिंग उन्हें अन्य शीर्ष गेंदबाजों से आगे बनाए हुए है।
-
दूसरे स्थान: पैट कमिंस (841 अंक)
-
तीसरे स्थान: कगिसो रबाडा (837 अंक)
-
भारत के रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में 10वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स में जडेजा अजेय
रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में 400 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।
-
उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (294 अंक) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (284 अंक) हैं।
-
शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर हैं।
यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 895 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल ने 847 रेटिंग अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की है।
-
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (876 अंक) दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (867 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।
-
भारत के ऋषभ पंत 10वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति
-
विराट कोहली 26वें स्थान पर हैं।
-
शुभमन गिल 22वें और रोहित शर्मा 43वें स्थान पर हैं।
नए नामों की दस्तक
पाकिस्तान के नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष 10 गेंदबाजों में जगह बना ली है। वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बहरहाल भारतीय क्रिकेट के लिए यह रैंकिंग गर्व की बात है, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों की गिरती रैंकिंग चिंता का विषय भी है। आने वाले टेस्ट मैचों में प्रदर्शन के आधार पर बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
Previous article
बीसीसीआई का बड़ा बयान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'पाकिस्तान' नाम को लेकर विवाद पर स्थिति साफ
Leave Comments