नई दिल्ली। भारत और ऑस्टेलिया के बीच चौथे टेस्ट में विराट कोहली का सैम कोंस्टस से टकारना भारी पड़ गया। दोनों के बीच नोंकझोंक हुई और अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। आईसीसी ने इस मामले में विराट कोहली को दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है। इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने आईसीसी की नियमावली के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है। इसमें प्रावधान है कि मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता। कोई प्लेयर जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का पात्र होगा।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया, जिसके बाद कोहली बॉल को उठाकर युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ आते दिखे। इस बीच उन्होंने कोंस्टस को कंधे से टक्कर मारी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पीछे न हटते हुए जवाबी हमला किया। माहौल गरमा गया था, जिसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया और साथ ही उस्मान ख्वाजा भी अपने हमवतन कोंस्टस को समझाते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कोहली की इस हरकत पर आपत्ति जताई और कहा कि मैच रेफरी को इस पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। आखिरकार मैच रेफरी ने एक्शन लिया।
Leave Comments