Home / क्रिकेट

हरभजन सिंह का बयान: "सुपरस्टार कल्चर खत्म करें, प्रदर्शन के आधार पर हो चयन"

भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया असफलता पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीम में 'सुपरस्टार कल्चर' खत्म करने की अपील की है।

हरभजन सिंह का बयान: "सुपरस्टार कल्चर खत्म करें, प्रदर्शन के आधार पर हो चयन"

भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया असफलता पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीम में 'सुपरस्टार कल्चर' खत्म करने और खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर करने की अपील की है।

हरभजन सिंह ने कहा-सुपरस्टार कल्चर से आगे नहीं बढ़ पा रही टीम, प्रदर्शन  आधारित चयन हो - Amrit Vichar

हरभजन का सुझाव:
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है। हमें सुपरस्टार नहीं चाहिए, बल्कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए। जो सुपरस्टार बनना चाहता है, वह घर पर रहे और वहीं क्रिकेट खेले।"

रोहित और कोहली पर निशाना:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर हरभजन ने कहा, "चाहे विराट कोहली हो या रोहित शर्मा, कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को टीम में तभी शामिल किया जाए जब वे अपनी उपयोगिता साबित कर दें।"

कोहली और अन्य खिलाड़ियों के आंकड़ों पर सवाल:
हरभजन ने कोहली के हालिया टेस्ट प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई। कोहली ने 2024 से अब तक 11 टेस्ट में केवल 440 रन बनाए हैं, औसत 23.15 का है। हरभजन ने कहा, "यह आंकड़े हैरान करने वाले हैं। अगर आप एक युवा खिलाड़ी को मौका देंगे तो वह भी इतने रन बना सकता है।"

बुमराह की अहमियत और ओवरलोडिंग पर चिंता:
जसप्रीत बुमराह की भूमिका की तारीफ करते हुए हरभजन ने कहा, "अगर बुमराह नहीं होते, तो भारत 5-0 या 4-0 से हार जाता। लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें इतना अधिक इस्तेमाल किया कि उनकी कमर पर चोट का खतरा बढ़ गया। टीम को उनकी ओवरलोडिंग पर ध्यान देना होगा।"

आगे का रास्ता:
हरभजन ने इंग्लैंड के आगामी दौरे पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, "इंग्लैंड का दौरा बेहद अहम है। टीम को प्रदर्शन के आधार पर चुना जाना चाहिए, न कि साख के आधार पर।"

 

You can share this post!

गौतम गंभीर का बड़ा बयान: हर क्षेत्र में सुधार की जरूरत, अगले पांच महीने में बदलाव की उम्मीद

देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव

Leave Comments