रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया: "तुम्हारी कमी महसूस होगी"
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा एक युवा गेंदबाज़ को आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बनते हुए देखना हमारा सौभाग्य रहा है।
- Published On :
19-Dec-2024
(Updated On : 19-Dec-2024 06:28 am )
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया: "तुम्हारी कमी महसूस होगी"
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट ड्रॉ होने के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले पर टीम के कोच गौतम गंभीर ने भावुक प्रतिक्रिया दी।
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा:
एक युवा गेंदबाज़ को आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बनते हुए देखना हमारा सौभाग्य रहा है। मैं जानता हूँ कि आने वाली गेंदबाज़ों की पीढ़ियां ये कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज़ बना। तुम्हारी कमी महसूस होगी भाई

अश्विन का शानदार करियर
38 वर्षीय अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जो उनकी गेंदबाज़ी की कुशलता को दर्शाता है।
बल्ले से योगदान
अश्विन न केवल एक बेहतरीन गेंदबाज़ थे बल्कि बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते रहे। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए, जो उनकी ऑलराउंड क्षमता को दिखाता है।
भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति
अश्विन का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है। उनकी गेंदबाज़ी विविधता, बल्लेबाज़ी में भरोसेमंद प्रदर्शन, और टीम को मुश्किल समय में संभालने की क्षमता उन्हें महान खिलाड़ियों की श्रेणी में खड़ा करती है।गौतम गंभीर समेत पूरे क्रिकेट जगत ने अश्विन के योगदान को सराहा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Previous article
ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ: डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में भारत की उम्मीदें बरकरार
Next article
सुनील गावस्कर ने उठाए अश्विन के संन्यास पर सवाल, समय को लेकर जताई नाराजगी
Leave Comments