Home / क्रिकेट

गंभीर को मिला गांगुली का साथ ;बचाव में उतरे 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में  भारतीय टीम की  शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के  मुख्य कोच गौतम गंभीर सबके निशाने पर हैं 

गंभीर को मिला गांगुली का साथ ;बचाव में उतरे 

भारत के मुख्य कोच की भूमिका निभाना किसी चुनौती से काम नहीं ,पूर्व में कई बार टीम इंडिया के कोच और खिलाडियों में  टकराव की स्थिति  बनी है कुछ कोच पर तो खिलाडियों के भविष्य से खिलवाड़ फेवरेटिज़म तक के गंभीर  आरोप भी लग चुके हैं   एक बार फिर भारतीय टीम के कोच को लेकर मामला गरमाया हुआ है दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में  भारतीय टीम की  शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के  मुख्य कोच गौतम गंभीर सबके निशाने पर हैं 

 गंभीर को भी लगता है को लगता है कि उनके बने रहने पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर के बीच भी वे चर्चा का विषय बन गए हैं । संजय मांजरेकर   तो उन पर खुलकर निशाना साध चुके हैं  गंभीर के लिए रहत की बात है कि उन्हें  अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान  दादा सौरव गांगुली का साथ मिल गया है, गांगुली नहीं चाहते कि गंभीर अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं  उन्होंने दूसरों को भी यही  सलाह दी है कि वह जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहने दें। गांगुली ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि भारत के मुख्य कोच ऐसे ही हैं। गांगुली ने रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडियों  का उदाहरण दिया, जिनका  व्यक्तित्व  गंभीर की तुलना में समान था । गांगुली ने कहा, 'मैं बस इतना कहूंगा कि उन्हें वैसे ही रहने दो। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो कहा उसकी कुछ आलोचना देखी। वह ऐसे ही हैं, उन्हें उनके जैसे रहने दो।। सिर्फ इसलिए कि वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज हार चुके हैं, उनकी सीधी बात को आपने अच्छी तरह से नहीं लिया, गांगुली ने कहा, वह ऐसे ही हैं और वह लड़ना जानते हैं। वह प्रतिस्पर्धा करना जानते हैं, इसलिए हमें उन्हें मौका देना चाहिए। अभी दो या तीन महीने ही हुए हैं और आप उन पर फैसला सुना रहे हैं।

 

You can share this post!

पीओके में  चैंपियंस ट्रॉफी टूर;बीसीसीआई की आपत्ति के बाद  पीसीबी ने पीछे खींचे कदम 

टी-20 ऑलराउंडर के पहले पायदान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या 

Leave Comments