Home / क्रिकेट

बाल-बाल बचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

एक कार्यक्रम में शामिल होने बर्दवान जाते समय हुआ यह हादसा

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा तब हुआ जब सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे। दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर अचानक एक ट्रक उनके काफिले के सामने गया। उनके ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। इसी बीच एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई।

गांगुली की कार जब हाईवे से गुजर रही थी उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी उन्हीं के काफिले की गाड़ी से टक्कर लगी। लेकिन अच्छी बात ये रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई लेकिन उनके काफिले की दो गाड़ियां डैमेज हो गई थीं। हादसे की जगह पर कुछ देर रुकने के बाद वह अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

टीम में रहा दादा का जलवा

सौरभ गांगुली का भारतीय टीम में जलवा था। उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशों में ज्यादा मुकाबले जीतने शुरू किए। उन्होंने टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दिलाई। सौरव गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में 11363 रन हैं। वनडे में उनके नाम 22 शतक और 52 अर्धशतक हैं। इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी उनके खाते में सात हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

You can share this post!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, वनडे में पूरे किए 11000 रन, इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बने, 

Leave Comments