Home / क्रिकेट

आईपीएल 2024 का पहला मैच; चेन्नई ने बेंगलुरु को दी मात

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत जीत से की है. उन्होंने 8 गेंदें बाकी रहते छह विकेट से आरसीबी के खिलाफ मैच को फतह किया.

आईपीएल 2024 का पहला मैच; चेन्नई ने बेंगलुरु को दी मात

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत जीत से की है. उन्होंने 8 गेंदें बाकी रहते छह विकेट से आरसीबी के खिलाफ मैच को फतह किया. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि घरेलू मैदान के वो किंग हैं और उनसे पार पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो पेस गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान रहे. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा का फिनिशर की भूमिका निभाने के साथ-साथ रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने भी जीत में अहम योगदान दिया

.CSK vs RCB Highlights: CSK ने दी RCB को मात, देखें मैच की खास बात

चेन्नई ने आरसीबी को गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी सभी क्षेत्रों में पीछे छोड़ दिया. आरसीबी का स्पिन आक्रमण कमजोर साबित हुआ और कर्ण शर्मा के एक ओवर में दो छक्के लगने से मैच आरसीबी के हाथों से निकल गया. अंबाती रायडू ने जीत के बाद कहा कि सीएसके की यह पहली टीम है, जिसकी फील्डिंग भी अच्छी है. यह बात शायद उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर की गेंद पर डुप्लेसी के बाउंड्री लाइन पर रहाणे ने जिस तरह से गिरते हुए गेंद पकड़कर रविंद्र की तरफ उछाल कर आउट किया, यह भी मैच का टर्निंग प्वाइंट था.

 

You can share this post!

अफगानिस्तान में महिलाओं से  खराब व्यवहार;ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के दौरान हमले की धमकी 

Leave Comments