देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देवजीत सैकिया को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया सचिव चुना गया है।
- Published On :
13-Jan-2025
(Updated On : 13-Jan-2025 10:08 am )
देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देवजीत सैकिया को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया सचिव चुना गया है। सैकिया ने यह पद आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह के स्थान पर संभाला है।

सैकिया का बीसीसीआई सचिव बनना पहले से तय माना जा रहा था, क्योंकि इस पद के लिए उन्होंने अकेले नामांकन भरा था। बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद, सैकिया अंतरिम सचिव के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे।
सैकिया का क्रिकेट और प्रशासनिक सफर
देवजीत सैकिया ने 1990-91 के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए और विकेट के पीछे नौ शिकार किए। क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने वकालत को चुना और गौहाटी हाई कोर्ट में वकील बने। उन्हें खेल कोटे के तहत भारतीय रिजर्व बैंक और उत्तरी रेलवे में नौकरी भी मिली।
सैकिया का प्रशासनिक करियर 2016 में शुरू हुआ, जब वह असम क्रिकेट संघ (एसीए) के उपाध्यक्ष बने। 2019 में एसीए के सचिव बनने के बाद, 2022 में उन्हें बीसीसीआई का संयुक्त सचिव चुना गया। अब, उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए, उन्हें बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।
बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, खाली पद को 45 दिनों के भीतर भरना अनिवार्य है। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के 43वें दिन विशेष आम बैठक बुलाकर यह प्रक्रिया पूरी की गई।
Previous article
हरभजन सिंह का बयान: "सुपरस्टार कल्चर खत्म करें, प्रदर्शन के आधार पर हो चयन"
Next article
आईसीसी नियमों में बदलाव पर विचार: गेंदबाजों को वाइड नियम में मिलेगी राहत?
Leave Comments