Home / क्रिकेट

इंडिया-ए पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप पर विवाद ;क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी  सफाई 

ऑस्ट्रेलिया  में  भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच  एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में बॉल के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया.

इंडिया-ए पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप पर विवाद ;क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी  सफाई 

 

ऑस्ट्रेलिया  में  भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच  एक अनौपचारिक टेस्ट मैच में बॉल के साथ छेड़खानी के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया.

इस टेस्ट मैच के दौरान अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया था. जिसके बाद अंपायर ने गेंद बदलने का फैसला किया.

इस पर  भारतीय खिलाड़ी नाराज भी हुए और विकेटकीपर ईशान किशन ने अंपायरों के इस फैसले पर सवाल भी उठाया. इस पर अंपायरों ने ईशान किशन पर रिपोर्ट करने की चेतावनी दी थी.

 

अब इस पूरे मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्पष्टिकरण जारी किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर अंपायरों से असहमति जताने की रिपोर्ट दर्ज नहीं  की जाएगी.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि मैच की चौथी पारी में इस्तेमाल हो रही गेंद को खराब हो जाने की वजह से बदला गया था.

बयान में यह भी बताया गया है कि दोनों टीमों के कप्तान और मैनेजर को खेल से पहले इस फैसले के बारे में सूचना भी दे गई थी. अब इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं होगी.

You can share this post!

तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाई इंडिया, न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा, घरेलू मैदान पर दूसरी बार क्लीन स्विप

क्रिकेटर विराट कोहली को तगड़ा झटका, आईसीसी की टॉप-20 रैंकिंग से हुए बाहर

Leave Comments