Home / क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी; भारत का  पाकिस्तान जाने से इनकार ,टूर्नामेंट पर संशय

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है

चैंपियंस ट्रॉफी; भारत का  पाकिस्तान जाने से इनकार ,टूर्नामेंट पर संशय

अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद अब इस टूर्नामेंट के आयोजन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इसके लिए आज  शेड्यूल आना था और ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होनी थी। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने तक 100 दिन का काउंटडाउन इवेंट जारी करने का मन बना रहा था।

 

 

 

 क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत के टीम नहीं भेजने को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक स्थिति साफ नहीं हो जाती, तब तक के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। आईसीसी लाहौर शहर में खराब होते मौसम की स्थिति को भी देरी के पीछे एक कारण के रूप में बता रहा है। 

You can share this post!

क्रिकेटर विराट कोहली को तगड़ा झटका, आईसीसी की टॉप-20 रैंकिंग से हुए बाहर

यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

Leave Comments