यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात यूएई चैंपियंस ट्रॉफी के नए मेजबान की दौड़ में शामिल हैं।
- Published On :
14-Nov-2024
(Updated On : 14-Nov-2024 10:14 am )
यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात यूएई चैंपियंस ट्रॉफी के नए मेजबान की दौड़ में शामिल हैं।अगर पाकिस्तान अंतिम समय में टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटता है तो दक्षिण अफ्रीका या यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी दे दी थी कि भारत अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करे क्योंकि उनकी टीम ने भी पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की थी।

बताया यह भी जा रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने में कोई दिक्कत नहीं है जिसके तहत भारत अपने मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है। हालांक, पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है। अब खबर सामने आ रही है कि अगर दोनों बोर्ड किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि पीसीबी इसके विरोध में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से इनकार कर सकता
Previous article
चैंपियंस ट्रॉफी; भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार ,टूर्नामेंट पर संशय
Next article
तिलक वर्मा ने लगाई टी-20 में शतक ;बने भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज
Leave Comments