नई दिल्ली। साल 2025 का पहला दिन भारत के तेज गेंदबाज बुमराह के नाम रहा। बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह सर्वोच्च रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं और वह इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं।
बुमराह के 907 रेटिंग हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट से पहले बुमराह के रेटिंग अंक 904 थे और उन्होंने सर्वोच्च रेटिंग के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली थी। 2016 में अश्विन ने सर्वोच्च रेटिंग (904) हासिल की थी, लेकिन अब बुमराह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। मैच के हिसाब से भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों में बुमराह दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, इस लिस्ट की शीर्ष पांच गेंदबाजों में अकेले तेज गेंदबाज हैं। बुमराह ने 44 टेस्ट में ऐसा किया। वहीं, अश्विन 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे और वह शीर्ष पर हैं। गेंद के हिसाब से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह चौथे स्थान पर हैं। बुमराह को 200 विकेट के लिए 8484 गेंदें फेंकनी पड़ीं। पाकिस्तान के वकार यूनिस इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं।
ताजा रैंकिंग में अन्य क्रिकेटरों की स्थिति
बुमराह सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले संयुक्त रूप से 17वें गेंदबाज हैं और उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड की बराबरी कर ली है। इस सर्वाकालिक सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बर्नस (932) रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जॉर्ज लोहमैन (931), इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे टेस्ट मैच में छह विकेट लेने के कारण एक स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कमिंस को 15 रेटिंग अंकों का फायदा भी हुआ है। वहीं, टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजों की रैंकिंग में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार पारी खेलने का फायदा हुआ है। यशस्वी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके रेटिंग अंक भी 854 है। वहीं, मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी 20 स्थान की छलांग के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 53वें स्थान पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा को गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।
Leave Comments