भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) ऑनर बोर्ड पर दर्ज किया गया है। यह सम्मान उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
जसप्रीत बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट झटकते हुए फाइव विकेट हॉल की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए—पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट।
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में 114 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक था, और इसके साथ ही उनका नाम मेलबर्न में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया।
यह टेस्ट मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला गया, जिसमें भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर बुमराह और नीतीश ने अपनी अलग छाप छोड़ी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर नाम दर्ज कराना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है, और बुमराह व नीतीश ने इस उपलब्धि को अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल किया।
Leave Comments