Home / क्रिकेट

क्रिकेटर विराट कोहली को तगड़ा झटका, आईसीसी की टॉप-20 रैंकिंग से हुए बाहर

टॉप 10 में भारत से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत शामिल

मुंबई। प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली को तगड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। कोहली 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि करीब 10 साल के बाद कोहली टॉप-20 से बाहर हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 10 साल बाद विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हुए हैं। विराट कोहली 2014 दिसंबर में टॉप-20 बल्लेबाजों में शामिल नहीं किए गए थे। इसके बाद लगातार इस रैंक में शामिल रहे, लेकिन अब पासा पलट गया है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को भी भारी नुकसान हुआ है। वे 17वें नंबर पर खिसक गए हैं। बाबर का बल्ला भी विराट की तरह खामोश हो गया है। ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक कब्जा जमाए हैं। भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 777 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर गए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।  टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं, वहीं ऋषभ पंत छठे नंबर पर हैं। उनके 750 प्वाइंट्स हैं। सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, 9वें नंबर पर पाकिस्तान के सऊद शकील और 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं।

You can share this post!

इंडिया-ए पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप पर विवाद ;क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी  सफाई 

चैंपियंस ट्रॉफी; भारत का  पाकिस्तान जाने से इनकार ,टूर्नामेंट पर संशय

Leave Comments