बीसीसीआई का फ़ैसला, एक टेस्ट पर 45 लाख रुपये तक इन्सेंटिव
धर्मशाला टेस्ट एक पारी और 64 रनों से और सिरीज़ 4-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्सेंटिव योजना का ऐलान किया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया है कि एक सीजन में 75 फीसदी टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स को 45 लाख रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे. वहीं 50 से 75 फ़ीसद टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर को 30 लाख रुपये प्रति टेस्ट मैच दिए जाएंगे.
ऐसे क्रिकेटर जो सीजन के 75 फीसदी टेस्ट के लिए टीम में तो शामिल होंगे लेकिन अंतिम एकादश में उनका चयन नहीं हो सका उन्हें प्रति मैच 22.5 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं 50 से 75 फ़ीसद टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में नहीं शामिल किए गए क्रिकेटर्स को 15 लाख रुपये प्रति मैच इन्सेंटिव दिया जाएगा. हालांकि 50 फ़ीसद से कम टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें कोई इन्सेंटिव नहीं दिया जाएगा. ये रक़म खिलाड़ियों को उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फ़ीस के अलावा मिलेगी.
Leave Comments