Home / क्रिकेट

बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को दी शिकस्त 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को दी शिकस्त 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की है.बांग्लादेश ने पांचवें दिन 185 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 40 रन जाकिर हसन ने बनाए वहीं, मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 42 रन बना चुकी थी और उसके हाथ में सभी 10 विकेट थे.

चौथे दिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसकी ओर से सबसे अधिक नाबाद 47 रन सलमान आगा ने बनाए वहीं  मोहम्मद रिजवान ने 43 रन का योगदान दिया पहली पारी में 12 रन की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के आगे 185 रनों का लक्ष्य रखा गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए  पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था.

You can share this post!

टेस्ट और महिला क्रिकेट को प्राथमिकता;जय शाह 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित 

Leave Comments