चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर, भारत की सधी हुई शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 474 रन बनाए
- Published On :
27-Dec-2024
(Updated On : 27-Dec-2024 10:44 am )
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर, भारत की सधी हुई शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीवेन स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी।
भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन और आकाश दीप ने दो विकेट लिए।
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (22) और केएल राहुल (24) नाबाद हैं।
गुरुवार से शुरू हुए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तीन टेस्ट मैचों के बाद सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
Previous article
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: जेंटलमेन गेम में विवाद , ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और बोर्ड का दोहरा रवैया,खिलाड़ी भी उलझे
Next article
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे और टी-20 सिरीज पर कब्जा किया
Leave Comments