Home / क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और व्यवहार को लेकर तीखा हमला किया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और व्यवहार को लेकर तीखा हमला किया है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने रोहित को 'कैप्टन क्राई बेबी' कहकर उनकी आलोचना की। इससे पहले, विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 'क्लोन' जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

Ind Vs Aus: After Virat Kohli Australian Media Targets Rohit Sharma Labels  Him Cry Baby Know Details - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Aus:ओछी  हरकत से बाज नहीं आ

क्या है मामला?

  • फील्डिंग में गलतियां: भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कई कैच छोड़े। यशस्वी जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस के कैच छोड़े, जिससे कप्तान रोहित शर्मा नाराज हो गए और उन्हें मैदान पर डांटा।

  • मीडिया का रुख: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे अलग तरीके से पेश करते हुए रोहित को 'क्राई बेबी' कहा और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए।

  • विराट कोहली-रोहित शर्मा लंबे समय से टीम में हैं

माइकल हसी की प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने रोहित के व्यवहार को अनुचित बताया। उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि रोहित इमोशनल हैं और उन्हें विकेट चाहिए, लेकिन कप्तान को शांत रहकर अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। जायसवाल पहले ही अपनी गलतियों से निराश होंगे।

Clown Kohli Virat insulted by Australian Media called him crybaby over Sam  Konstas episode सैम कोंस्टास कांड को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने किया विराट  कोहली का अपमान, बताया 'जोकर ...

कोहली पर पहले भी टिप्पणी

  • इसी टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के नए ओपनर सैम कोंस्टास के बीच भी गर्मागर्मी हुई थी। हालांकि, कोंस्टास ने इसे बढ़ावा नहीं दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे तूल दिया और कोहली को 'क्लोन' कहकर मजाक उड़ाया।

मेलबर्न में भारत की हार

  • भारत को मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। पिछली हार 2011 में हुई थी।

  • लक्ष्य: 340 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई।

  • इस हार के साथ, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत का एक दशक से अधिक समय का अभेद रिकॉर्ड भी टूट गया।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दोहरा रवैया

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का भारतीय खिलाड़ियों पर तीखी टिप्पणियों का सिलसिला जारी है, जबकि अपने खिलाड़ियों की गलतियों पर चुप्पी साधने का आरोप भी उन पर लगा है।

You can share this post!

आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी की नामांकन सूची जारी की

मेलबर्न ऑनर बोर्ड पर चमके बुमराह और नीतीश: टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

Leave Comments