Home / क्रिकेट

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, 10 साल जीती कोई टेस्ट सीरिज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

5 टेस्ट मैच की सीरीज पर 3-1 से जमाया कब्जा

सिडनी। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 5 टेस्ट मैच की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 10 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है। उसने 2014-15 के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे कंगारुओं ने 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, एक फैसला जो जाहिर तौर पर गलत साबित हुआ है। रोहित ने खुद को इस मैच से बाहर कर दिया था, इस कारण जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखे। टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बैटिंग लाइन-अप फिर से फेल साबित हुई, लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करवाते हुए कंगारू टीम को 181 रनों पर समेट दिया था। इस तरह भारत ने 4 रनों की बढ़त प्राप्त की थी।

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह लंच ब्रेक के बाद एक ही ओवर गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर ऑलआउट हुई। भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में असफल रहे। ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेल भारत को दूसरी पारी में 150 के स्कोर के पार जाने में मदद की। भारत की दूसरी पारी में 157 रनों पर सिमट गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला।

ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने दिखाया कमाल

जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा ने मोर्चा संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट हो गया था, लेकिन यहां से ट्रेविस और उस्मान ख्वाजा ने 46 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की ओर ला दिया। ख्वाजा ने 41 रन बनाए और उसके बाद हेड ने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम की जीत तय की। हेड ने 34 रन और वेबस्टर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

You can share this post!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025: भारत की राह चुनौतीपूर्ण

रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को खारिज किया, कहा- टीम की जीत मेरी प्राथमिकता

Leave Comments