Home / क्रिकेट

गाबा टेस्ट के बाद आर.अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ले ली विदाई, 14 साल में 765 विकेट लिए और बनाए 4394 रन

अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं अश्विन

नई दिल्ली। भारतीय स्पनिर रविचंद्रन (आर) अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ले ली है। बारिश के कारण गाबा टेस्ट को ड्रॉ घोषित किए जाने के बाद अश्विन ने इसकी घोषणा की है। अपने 14 साल के कैरियर में आर.अश्विन ने 765 विकेट लिए और 4394 रन बनाए।

अश्विन ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले रहे हैं। अश्विन के संन्यास लेने की अटकलें पहले ही आने लगी थीं। अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट का एलान करते हुए कहा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी दिन है। मुझे महसूस होता है कि मेरे अंदर अब भी एक क्रिकेटर के अंश बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेगी। अश्विन ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया।

आर अश्विन ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपने इंटरनेशनल कैरियर की शुरुआत की थी। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 287 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लेकर  वने इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। कुंबले ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 956 विकेट लिए थे। गेंदबाजी के अलावा बैट्समैन के तौर पर भी उन्होंने अच्छा परफार्म किया। टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 14 फिफ्टी समेत 3,503 रन बनाए। अपने 14 साल के कैरियर में उन्होंने 765 विकेट लेने के साथ ही 4394 रन भी बनाए।

You can share this post!

तीसरा  टेस्ट मैच : भारत पहली पारी में 260 रन पर सिमटा

ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ: डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में भारत की उम्मीदें बरकरार

Leave Comments