पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
- Published On :
06-Jan-2025
(Updated On : 06-Jan-2025 09:41 am )
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 33 वर्षीय मुकेश एक जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे, और बाद में उनका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। यह टैंक अभियुक्त ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के रहने की जगह पर था।

हत्या का कारण: भ्रष्टाचार पर रिपोर्टिंग
दिसंबर में मुकेश चंद्राकर ने माओवाद प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार पर एक खबर चलाई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने संबंधित ठेके की जांच शुरू कर दी। इसके कुछ दिनों बाद, एक जनवरी की शाम, रितेश चंद्राकर ने मुकेश को अपने घर खाने पर बुलाया, जहां बहस के दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और जांच
हत्या के मामले में पुलिस ने तीन जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश और दिनेश चंद्राकर, साथ ही सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को हिरासत में लिया। सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ा गया, जिससे यह मामला और स्पष्ट हुआ।
बस्तर में पत्रकारिता की चुनौतियां
मुकेश चंद्राकर माओवाद प्रभावित बस्तर में पत्रकारिता कर रहे थे, जहां उनकी भूमिका न केवल समाचार कवरेज तक सीमित थी, बल्कि उन्होंने माओवादियों द्वारा अपहृत पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की रिहाई में भी कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी हत्या ने बस्तर में पत्रकारिता के जोखिमों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के खतरों को उजागर किया है।
Previous article
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
Next article
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने विस्फोट से उड़ाया वाहन, आठ जवान सहित नौ शहीद
Leave Comments