रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने पुजारी कांकेर व मारुड़बाका के जंगलों में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के पास से एसएलआर, बैरेल ग्रेनेड लांचर के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
दक्षिणी बस्तर के जंगलों में सुबह से ही रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। चार दिन पहले भी बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में हुए मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था। पुलिस के अनुसार बीजापुर जिले में तेलंगाना राज्य की सीमा के पास शीर्ष नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के दो हजार से अधिक जवानों को नक्सलियों के सबसे कोर क्षेत्र में उतारा गया। बताया जाता है कि इस अभियान में अभी और नक्सली, सुरक्षा बलों के निशाने पर हैं।
Leave Comments