रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस घटना में आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। डीआरजी के ये जवान नारायणपुर से सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईएडी ब्लास्ट किया। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। बीते दो सालों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक एमयूवी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और इसलिए इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत कर रहे हैं।
Leave Comments