Home / छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को भारी सफलता, एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को किया ढेर, काफी संख्या में हथियार बरामद

दो घंटे तक हुई फायरिंग, फिर सर्च ऑपरेशन में मिली लाशें

नारायणपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के जवानों को भारी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार मिले हैं, इनमें एके 47 भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल ने सर्च ऑपरेशन चलाया। दोपहर लगभग एक बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाई में 14 नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किये हैं। यह मुठभेड़ ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंगल में हुई है। यहां दो घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। फायरिंग रुकी तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान शव और हथियार मिले। मुठभेड़ में किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस वर्ष अब तक 160 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा गया है। बस्तर संभाग में अब तक 212 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

You can share this post!

छत्तीसगढ़; आईईडी ब्लास्ट, पांच सीआरपीएफ जवान  घायल

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़: सात संदिग्ध माओवादी ढेर

Leave Comments