गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील: मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान
गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लिया और नक्सलियों से हथियार छोड़ने और विकास की धारा से जुड़ने की अपील की।
- Published On :
16-Dec-2024
(Updated On : 16-Dec-2024 06:42 am )
गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील: मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान
गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक-2024 के समापन समारोह में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित करते हुए नक्सलियों से हथियार छोड़ने और विकास की धारा से जुड़ने की अपील की।
नक्सलवाद के खिलाफ तेज हुआ अभियान
अमित शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ और केंद्र की बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। पिछले एक साल में 287 नक्सली मारे गए, 992 को गिरफ्तार किया गया और 887 ने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील
शाह ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने की अपील करते हुए कहा, "मैं नक्सलवाद से जुड़े भाइयों से कहना चाहता हूं कि हथियार छोड़कर मुख्य धारा से जुड़िए। राज्य और केंद्र सरकार की सरेंडर पॉलिसी आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है।" उन्होंने छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी को देश की सबसे आकर्षक नीति बताया।
हालिया मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए
गृह मंत्री की इस अपील से पहले, गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध माओवादियों को मार गिराने का दावा किया। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सक्रियता को दर्शाती है।
बस्तर ओलंपिक: विकास की नई उम्मीद
बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों को क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अमित शाह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह नक्सल प्रभावित इलाकों में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाने का काम करेगा।
Next article
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
Leave Comments