छत्तीसगढ़ में मुठभेड़: सात संदिग्ध माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है।
- Published On :
13-Dec-2024
(Updated On : 13-Dec-2024 09:25 am )
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़: सात संदिग्ध माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि मारे गए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर कहा, नक्सली ऑपरेशन में सात नक्सलियों को मार गिराने में हमारे सुरक्षा बल के जवान सफल हुए हैं।
गृहमंत्री की प्रस्तावित यात्रा
यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब तीन दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर का दौरा करने वाले हैं।
ऑपरेशन का विवरण
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, और कोंडागांव जिलों की डीआरजी, एसटीएफ़ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान शुरू किया।इस बड़े ऑपरेशन में 1,000 से अधिक जवानों की सहभागिता रही।
शीर्ष माओवादी नेता के मारे जाने की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी के सेंट्रल कमेटी के एक सदस्य के मारे जाने की संभावना भी जताई है। हालांकि, मारे गए माओवादियों की अंतिम पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
माओवादी विरोधी अभियान के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों में इस वर्ष पुलिस ने 215 से अधिक माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है। राज्य के अलग बनने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
Previous article
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को भारी सफलता, एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को किया ढेर, काफी संख्या में हथियार बरामद
Next article
गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील: मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान
Leave Comments