Home / छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

एके-47 राइफल, एसएलआरऔर अन्य ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त

रायपुर। छत्तीसढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की खबर है। ऑपरेशन में चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं। मौके से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान के तहत क्षेत्र में पहुंचा था, तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। शनिवार देर रात तक चली गोलीबारी के बाद घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और अन्य ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए। इस मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम के शहीद हो गए। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

You can share this post!

गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील: मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का  मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

Leave Comments