Home / छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के ईवीएम बदलने के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के मतगणना से ठीक पहले कई क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों को बदल देने के आरोप पर चुनाव आयोग ने जवाब जारी किया है

भूपेश बघेल के ईवीएम  बदलने के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

 

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के मतगणना से ठीक पहले कई क्षेत्रों में ईवीएम  को बदल देने के आरोप पर चुनाव आयोग ने जवाब जारी किया है चुनाव आयोग ने कहा है कि भूपेश बघेल ने ईवीएम  बदलने के जो आरोप लगाए हैं वो तथ्यों पर आधारित नहीं हैं.भूपेश बघेल ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना से ठीक पहले कई क्षेत्रों में मशीनों को बदल दिया गया है.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने ईवीएम पर उठाए सवाल, बैलट से होना चाहिए चुनाव

छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव आयोग ने कहा, "राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ शेयर की गई ईवीएम  की संख्या में कथित मिसमैच का आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं है. जो मशीनें मतदान में इस्तेमाल की गईं, उन्हीं की लिस्ट साझा की गई है.

मॉक ड्रिल के दौरान तकनीक ख़राबी के कारण मशीनों को बदला गया था. उनकी लिस्ट भी उम्मीदवार के साथ साझा की गई थी.चुनाव आयोग ने कहा, "मतदान एजेंटों ने मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम को सील करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर सील पर साइन किए हैं.कैंडिडेट्स को मतदान से पहले और बाद में दिए गए बैलेट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के यूनिक नंबर्स को साझा की गई लिस्ट के साथ वेरिफाई किया जा सकता है

You can share this post!

मुझे कांग्रेस ऑफिस में बंद कर की अभद्रता; राधिका खेड़ा 

छत्तीसगढ़; सुरक्षाबलों और माओवादियों की  मुठभेड़ 9 माओवादी ढेर 

Leave Comments