छत्तीसगढ़: बस्तर में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
- Published On :
30-Apr-2024
(Updated On : 01-May-2024 02:25 pm )
छत्तीसगढ़: बस्तर में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों की अलग-अलग टुकड़ियां नारायणपुर के माढ़ इलाके में निकली थीं, जहां माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार माओवादियों के मारे जाने की बात कही है.
.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा-मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. कई माओवादियों के घायल होने के भी प्रमाण मिले हैं. सुरक्षाबलों की सारी टीम मौके से लौट जाए, उसके बाद ही अंतिम स्थिति बताई जा सकती है.
Next article
मुझे कांग्रेस ऑफिस में बंद कर की अभद्रता; राधिका खेड़ा
Leave Comments